आगे यह भी लिखा कि क्या तुम्हें पता है कि उन्होंने कितनी लड़कियों का रेप किया है? क्या तुम जानते हो वो अब ऐसा ही कर रहे हैं? अगर तुम्हारे भाई, बहन, पिता या फिर मां को मार दिया जाएगा तो तुम्हें कैसा लगेगा?’ इसके अलावा लिखा गया है कि कश्मीर आने वाले वक्त में पाकिस्तान हो जाएगा। इसके अलावा एक वीडियो भी शेयर किया गया है।
हैकर्स खुद को पीएचसी ग्रुप का बता रहे हैं। इसकी फुल फॉर्म पाकिस्तान हॉक्सोर्स क्रू बताई जा रही है। आपको बता दें कि यह वही ग्रुप है जिसने पिछले साल भारत की 7100 वेबसाइट को हैक करने का दावा किया था। हालांकि वेबसाइट कुछ देर के लिए ही हैक रही है और बाद में यह ठीक से काम करने लगी।
ग्रुप ने अन्य 10 शिक्षण संस्थानों की वेबसाइट को भी हैक करने का दावा किया है। हैकर्स ने आईआईटी दिल्ली की वेबसाइट को भी हैक कर लिया है।
पिछली बार भी जब इन्होंने हैकिंग का दावा किया था उसके घंटे भर बाद सभी वेबसाइट्स को रिस्टोर कर लिया गया था।
हैकर्स ने लिखा है कि कश्मीर पाकिस्तान बन जाएगा। पूरा संदेश काली स्क्रीन पर लिखा गया है। यह ग्रुप 2016 में ऐसे काम को अंजाम दे चुका है। तब सात हजार भारतीय वेबसाइट हैक करने का दावा किया गया था। उस वक्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसकी तरफ ध्यान आकर्षित किया था।