Advertisement

केजरीवाल को ईडी का समन: मंत्री गोपाल राय ने कहा- मामले में कानूनी राय लेगी आप

आम आदमी पार्टी (आप) विपश्यना से लौटने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)...
केजरीवाल को ईडी का समन: मंत्री गोपाल राय ने कहा- मामले में कानूनी राय लेगी आप

आम आदमी पार्टी (आप) विपश्यना से लौटने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भेजे गए नए समन पर कानूनी राय लेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने शनिवार को यह बात कही। 

केजरीवाल के बृहस्पतिवार को दूसरे समन पर पेश नहीं होने के बाद ईडी ने शुक्रवार को दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के क्रम में पूछताछ के लिए उन्हें फिर से नोटिस जारी कर तीन जनवरी को पेश होने को कहा।

पर्यावरण मंत्री राय ने एक संवाददाता सम्मेलन से इतर ‘पीटीआई’ से कहा, "वर्तमान में, मुख्यमंत्री विपश्यना कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, ‘उनसे कोई संपर्क नहीं है। उनके लौटने पर हम कानूनी राय लेंगे और फिर इस बारे में फैसला करेंगे।’

समन पर आप ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि यह देश भर में आप की बढ़ती लोकप्रियता के चलते सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध है। आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को यह तीसरा नोटिस है। वह दो नवंबर और 21 दिसंबर को पहले के दो समन पर संघीय एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री बुधवार को अपने विपश्यना कार्यक्रम के लिए किसी अज्ञात स्थान पर चले गए। उन्होंने बुधवार को ईडी को अपना जवाब भेजा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad