विधानसभा की 70 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुल 673 उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें 610 पुरुष और 63 महिला उम्मीदवार थे।
राज्य में कुल 1,33,14,215 मतदाता हैं। कुल 12083 पोलिंग बूथ पर चुनाव हुआ। सबसे ज्यादा उम्मीदवार बुराड़ी विधानसभा सीट में थे। वहां उम्मीदवारो की संख्या 18 थी। जबकि सबसे कम उम्मीदवार अम्बेडकर नगर में थे। वहां सिर्फ 4 उम्मीदवार मैदान में थे। सबसे ज्यादा मतदाता विकासपुरी और सबसे कम चांदनी चौक विधानसभा में थे।