Advertisement

FCRA ACT: कौन हैं हर्ष मंदर, जिनके घर पर विदेशी फंडिंग को लेकर सीबीआई ने की छापेमारी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन एंड रेगुलेशन एक्ट (एफसीआरए) के...
FCRA ACT: कौन हैं हर्ष मंदर, जिनके घर पर विदेशी फंडिंग को लेकर सीबीआई ने की छापेमारी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन एंड रेगुलेशन एक्ट (एफसीआरए) के उल्लंघन से संबंधित जांच के सिलसिले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और कार्यकर्ता हर्ष मंदर के कार्यालय और आवास पर तलाशी ली. 

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने पिछले साल हर्ष मंदर द्वारा स्थापित गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) अमन बिरादरी की विदेशी फंडिंग की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. यह सितंबर 2021 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शुरू की गई मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है. इससे पहले मंदर के आवास पर छापा मारा गया था. जांच उनसे जुड़े दो एनजीओ पर केंद्रित है.

कौन हैं हर्ष मंदर?

-हर्ष मंदर भोजन के अधिकार, सूचना के अधिकार, बंधुआ मजदूरी और आदिवासियों के अधिकार से जुड़े एक अधिकार कार्यकर्ता हैं.

-वह दिल्ली स्थित थिंक टैंक सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज के निदेशक हैं.

-वह कई किताबों के लेखक हैं, जिनमें बिटवीन मेमोरी एंड फॉरगेटिंग: नरसंहार एंड द मोदी इयर्स इन गुजरात, पार्टिशन ऑफ द हार्ट: अनमेकिंग द आइडिया ऑफ इंडिया, द राइट टू फूड डिबेट्स: सोशल प्रोटेक्शन फॉर फूड सिक्योरिटी इन इंडिया शामिल हैं.

-हर्ष मंदर पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के दौरान सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य भी थे.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad