कोरोना वायरस के चलते शनिवार से 24 घंटों के दौरान 1334 और लोग बीमार हो गए। इनके साथ ही कुल संक्रमित लोगों की संख्या 15,712 हो गई। कोविड-19 के चलते मरने वालों की संख्या 507 हो गई। पिछले 24 घंटों में 27 लोगों ने दम तोड़ दिया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी दी कि अभी तक 2231 लोग संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह 14.19 फीसदी लोगों का इलाज हो गया।
साइंस टास्क फोर्स का गठन
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन और ड्रग टेस्टिंग के लिए साइंस संबंधी उच्च स्तरीय टास्क फोर्स बनाया गया है जिसमें नीति आयोग के सदस्य और सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार को-चेयर होंगे। आयुष, आइसीएमआर, विज्ञान एवं तकनीक विकास, बायोटेक्नोलॉजी, सीआइएसआर, डीआरडीओ, डीजी हेल्थ सर्विसेज एंड ड्रग्स कंट्रोलर सदस्य होंगे।
संक्रमण जूझ रहे जिलों पर सख्ती रहेगी
वायरस के संक्रमण से कुछ हद तक मुक्त रहे जिलों में आर्थिक और कृषि गतिविधियां शुरू किए जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार ने जान भी, जहान भी सिद्धांत पर आगे बढ़ते हुए इसकी अनुमति दी है लेकिन संक्रमण से जूझ रहे जिलों पर प्रतिबंध पहले ही तरह पूरी कड़ाई के साथ लागू रहेंगे। राज्य इन जिलों में सख्ती और ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
अब तक 386,791 लोगों का टेस्ट
आइसीएमआर के अधिकारी ने बतया कि अभी तक 386,791 लोगों का कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है। शनिवार को 37,173 लोगों का टेस्ट किया गया। देश में 755 अस्पतालों और 1389 हेल्थकेयर सेंटरों में सिर्फ कोरोना वायरस का इलाज किया जा रहा है।