Advertisement

मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल

मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में सोमवार सुबह भगदड़ मचने से 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। यह...
मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल

मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में सोमवार सुबह भगदड़ मचने से 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। यह श्रद्धालु सावन महीने के सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने आए थे।

ज्यादा भीड़ के चलते भगदड़ मची और यह लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब हालात पर काबू पा लिया गया है।

सावन महीने के सोमवार को शिव की पूजा करने का खास महत्व होने के कारण देश भर के मंदिरों में खासी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बाबा गरीबनाथ मंदिर में सुबह उमड़ी भीड़ को काबू करने की कोशिश नाकाम रही और भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। इससे अफरा-तफरी में कई लोग नीचे गिर गए तो कुछ पैरों से कुचल गए।

इस मंदिर में हर साल सावन महीने में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं। पिछले सालों में भी भीड़ के अनियंत्रित होने की घटनाएं हो चुकी हैं। आज हुई भगदड़ के बाद सरकार के उन तमाम प्रशासनिक दावों पर सवाल खड़े हुए हैं जिनमें भीड़ को नियंत्रित करने के तमाम दावे किए गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad