Advertisement

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना मरीजों के 1877 नए मामले, 101 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1877 नए मामले...
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना मरीजों के 1877 नए मामले, 101 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1877 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 101 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का रिकॉर्ड भी टूट गया है और एक दिन में ये सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।

दिल्ली में मौत का आंकड़ा 1000 के पार हो गया है। कोरोना से अब तक 1085 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि  संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 34687 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के 20871 एक्टिव केस हैं। इससे पहले बुधवार को दिल्ली में कोरोना के कुल 1366 नए मामले सामने आए थे और 7 लोगों की मौत हुई थी।

देश में संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख 86 हजार के पार

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 9,996 नए केस सामने आए हैं और 357 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, रिकवरी रेट भी बढ़ा है। कोरोना के अब तक 2,86,579 मामले सामने आए हैं। इनमें से 1,41,028 लोग ठीक भी हो चुके हैं, वहीं अब तक कोरोना ने देश में 8,102 लोगों की जान ली है। भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना, स्पेन को पीछे छोड़ अब 5वें नंबर पर आ गया है।

एमसीडी और राज्य सरकार के आंकड़ों में भारी अंतर

दिल्ली में कोरोना से मौत के मामले को लेकर भी राजनीति तेज हो गई है। राज्य सरकार और दिल्ली नगर निगम के दिए गए मौत के आंकड़ों में काफी अंतर है। विपक्ष ने केजरीवाल सरकार पर मौत का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगाया है। वहीं, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार विपक्ष के आरोप को झूठा करार दे रही है। दिल्ली सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 984 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है लेकिन दिल्ली नगर निगम के मुताबिक 2098 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad