Advertisement

दिल्ली: बदमाशों ने स्कूल बस से किया बच्चे का अपहरण, ड्राइवर को मारी गोली

दिल्ली के पूर्वी इलाके में गुरुवार सुबह एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां कुछ बदमाशों ने स्कूल बस से एक...
दिल्ली: बदमाशों ने स्कूल बस से किया बच्चे का अपहरण, ड्राइवर को मारी गोली

दिल्ली के पूर्वी इलाके में गुरुवार सुबह एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां कुछ बदमाशों ने स्कूल बस से एक बच्चे को अगवा कर लिया है।

यह घटना दिलशाद गार्डन इलाके की है, जहां दो बाइकसवारों ने स्कूल बस के ड्राइवर को पहले तो गोली मारी और इसके बाद एक बच्चे को अगवा कर फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

दरअसल, इस घटना को लेकर इसलिए भी हंगमा मचा हुआ है क्योंकि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद राजधानी में इस तरह की घटना को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि जिस बच्चे का अपहरण हुआ, वह नर्सरी क्लास का छात्र है और अपनी बहन के साथ स्कूल जा रहा था। घटना सुबह 7.30 बजे के आसपास हुई और उस वक्त बस में 15-20 बच्चे सवार थे। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad