ईरान में फंसे तमिलनाडु के 21 मछुआरों को मुक्त करा लिया गया है और वे जल्द ही स्वदेश लौटेंगे। उन्हें तीन अगस्त से चेन्नई लाया जाएगा।
ट्वीट पर यह जानकारी देते हुए विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा,‘मुझे खुशी हो रही है कि नखीतघी (ईरान) में फंसे तमिलनाडु के 21 मछुआरों को ईरान में भारतीय दूतावास और बंदर अब्बास में हमारे वाणिज्य दूतावास के प्रयासों से मुक्त करा लिया गया है।’
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने पिछले महीने पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया था कि वह 21 मछुआरों को वापस लाने के लिए जरूरी कदम उठाने को लेकर ईरान में भारतीय दूतावास को निर्देश दें।
इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शादी से दो हफ्ते पहले पासपोर्ट खो जाने पर अमेरिका में काम कर रहे एक भारतीय की मदद की थी। डी रवि तेजा वॉशिंगटन डीसी में जॉब करते हैं। दो हफ्ते बाद उनकी शादी है. इसके लिए 10 अगस्त को वो भारत आने वाले थे, लेकिन इस बीच उनका पासपोर्ट खो गया। पासपोर्ट खोने के बाद वह अमेरिका में फंस गए। ऐसे में उन्होंने विदेश मंत्री को ट्वीट कर उनसे मदद की गुहार लगाई।