Advertisement

सुपर 30 के 26 छात्र आइआइटी प्रवेश परीक्षा में सफल, राहुल गांधी ने दी बधाई

पटना में आनंद कुमार के संस्थान सुपर 30 के 26 छात्र इस साल आइआइटी की प्रवेश परीक्ष में सफल हुए हैं।...
सुपर 30 के 26 छात्र आइआइटी प्रवेश परीक्षा में सफल, राहुल गांधी ने दी बधाई

पटना में आनंद कुमार के संस्थान सुपर 30 के 26 छात्र इस साल आइआइटी की प्रवेश परीक्ष में सफल हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन छात्रों की सफलता पर आनंद कुमार को बधाई दी है।

राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि इस बार आनंद कुमार के तैयार किए हुए 26 बच्चों ने आईआईटी एंट्रेंस पास किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कुमार को असली भारतीय हीरो बताया। राहुल ने कहा कि मैं उन्हें और उनके छात्रों को अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए सलाम करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं।


इस सफलता पर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हमारे चार बच्चो का रिजल्ट नहीं हुआ इससे उन्हें थोड़ा दुख है। कुमार ने कहा कि वह बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड से ऐसे बच्चों की खोज करेंगे जिनके अंदर प्रतिभा है लेकिन उन्हें पढ़ाई करने का साधन नहीं मिल पाताष आनंद ने कहा कि वैसे बच्चों के लिए हम आगे काम करेंगे और बच्चों की संख्या 30 से बढ़ाकर 90 करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad