सीलिंग के खिलाफ दिल्ली के व्यापारियों का 48 घंटे का बाजार बंद आज शुरू हो गया। इस दौरान यहां की हजारों दुकानें बंद हैं और जगह-जगह पर व्यापारी प्रदर्शन कर रहे हैं। बंद का आह्वान कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआइटी) ने ने किया है।
Delhi bandh for 48 hours started from today. Almost 25,000 markets will be closed, protests march against sealing would be taken out by businessmen in around 500 markets. The ongoing sealing is very harmful for our economy: Praveen Khandelwal, Confederation Of All India Traders pic.twitter.com/q0L8r2aOWF
— ANI (@ANI) February 2, 2018
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के नेता प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि इस दौरान करीब 25,000 बाजार बंद रहेंगे और पांच सौ बाजारों में सीलिंग के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीलिंग हमारी अर्थव्यवस्था के लिए काफी नुकसानदेह है।
व्यापारियों द्वारा किए गए इस बंद में खान मार्केट, ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्स, डिफेंस कॉलोनी, कनॉट प्लेस, करोल बाग, कमला नगर जैसे बड़े बाजार भी बंद हैं। लाजपतनगर में भी बंद के दौरान व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। यहां इनके साथ कांग्रेस नेता अजय माकन भी थे।
Bandh called by Confederation Of All India Traders (CAIT) in #Delhi against sealing; visuals from Lajpat Nagar area. Congress leader Ajay Maken also joins protest pic.twitter.com/r5SeQocQVR
— ANI (@ANI) February 2, 2018
गैरतलब है कि दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी के निर्देश पर पिछले कुछ दिनों से सीलिंग की कार्यवाई चल रही है। इसको लेकर यहां के कारोबारियों में काफी आक्रोश है। आज से शुरू हुए बंद के दौरान भी कई जगहों पर व्यापारी अपना आक्रोश जताते दिखे। व्यापारियों ने स्थाई समाधान नहीं निकलने पर अपना आंदोलन और तेज करने की धमकी भी दी है।