मुंबई में लगातार बारिश के दौरान जहां सैकड़ों लोग घर नहीं पहुंच सके, वहीं कई लापता हो गए। इस आफत की बारिश में किसी की कार में ही मौत हो गई तो कोई लापता हो गया। बारिश के कारण अब तक 5 लोगों के मरने की खबर है, तो वहीं 11 लोगों के लापता होने की खबर है।
मूसलाधार बारिश के बाद 3 मंजिला इमारत ढही
दक्षिणी मुंबई के डोंगरी इलाके में गुरुवार को एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 2 अग्निशमन अधिकारी भी शामिल हैं। राहत-बचाव कर्मियों ने अब तक 25 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। इस इमारत को 117 साल पुरानी बताया जा रहा है।
डॉक्टर हुआ लापता
29 अगस्त को हुई भारी बारिश के बाद से बॉम्बे अस्पताल के मशहूर डॉक्टर दीपक अमरापुरकर लापता थे। उनको आखिरी बार एलफिंस्टन रोड स्टेशन पास देखा गया था। डॉक्टर दीपक का शव गुरुवार को वर्ली में समुद्र किनारे मिला।
डॉक्टर दीपक अमरापुरकर मंगलवार शाम को उस दौरान लापता हुए। जब वह लोअर परेल स्थित अपने घर जाने के लिए कार से निकले थे। इस दौरान उनके साथ में उनका ड्राइवर भी था। हॉस्पिटल से कुछ दूर एलफिंस्टन के पास उनकी कार पानी में रुक गई, जिसके बाद वे कार से निकल कर पैदल घर के लिए चल पड़े। इसके कुछ देर बाद ही वो लापता हो गए। इस बीच एक शख्स ने एलफिंस्टन इलाके में बने एक मेनहोल में 50-55 साल के एक शख्स को गिरते हुए देखा था। पुलिस ने भी डॉक्टर दीपक के मेनहोल में गिरने का शक जताया था। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की थी।
मुंबई बारिश के दर्दनाक हादसे-
कार में दम घुटने से वकील की मौत
मूसलाधार बारिश के कारण मरने वालों में एक 29 वर्षीय वकील प्रियम मैंथिया भी हैं, जो अपनी कार के अंदर बेसुध पाए गए। बुधवार को किंग सर्कल के पास जब पानी का लेवल कम होना शुरू हुआ तो कार के अंदर उनका शव मिला। कार में दम घुटने से हुई प्रियम की मौत 2005 में आई भीषण बारिश की याद दिलाती है, जब कार के अंदर घुटने से 16 लोगों की मौत हो गई थी।
घरों की दीवार ढही, लोग दबे
विक्रोली पूर्व में जनकल्याण नगर में बारिश के दौरान एक दो साल की बच्ची कल्याणी गोपाल जंगम दीवार के नीचे दब गई। उसके माता-पिता गोपाल जंगम व छाया भी घायल हो गए, जिन्हें महात्मा फुले अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक अन्य घटना विक्रोली के सूर्यनगर में हुई, जहां मूसलाधार बारिश की वजह से घर के एक हिस्से के ढहने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, घाटकोपर के अंबेडकर नगर में घर की दीवार गिरने से रामेश्वर तिवारी (45) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मंजू व नाबालिग बच्चे कृष्णा व रौनक घायल हो गए।
दर्जनों नागरिक हुए लापता
मुंबई पिछले 3 तीन दिनों तक हुई बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए करीब दर्जन भर लोग खास तौर से वरिष्ठ नागरिकों के लापता होने की खबर है।
गौरतलब है कि मुंबई में भारी बारिश के चलते अब तक करीब 6 लोगों की मौत हो गई है। शहर की सड़कें बारिश के पानी से लबालब भरी हुई हैं और खुले मेनहोल भी लोगों के लिए जानलेवा साबित हुए। पिछले दिनों लगातार बारिश के बीच मौसम अधिकारियों का मानना था कि ये 26 जुलाई, 2005 के बाद से भारी बारिश हो सकती है। हालांकि बाद में विभाग ने इस बात से इंकार कर दिया कि यह 2005 जैसी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अधिकारियों ने शाम में हाईटाइड की चेतावनी भी दी थी।