Advertisement

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए

अफगानिस्तान के हिंदूकुश में आए जोरदार भूकंप के कारण शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत...
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए

अफगानिस्तान के हिंदूकुश में आए जोरदार भूकंप के कारण शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत हिल गया। भूकंप का केंद्र हिंदूकुश था।  की तीव्रता 6.3  थी। भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

एनसीआर क्षेत्र में लोग अपने दफ्तरों से बाहर निकल आए। जम्मू-कश्मीर के पुंछ और श्रीनगर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद और रावलपिंडी में भी इसका असर दिखा। पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राजधानी इस्लामाबाद समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

 अफगानिस्तान में था केंद्र

अफगानिस्तान के काबुल उत्तर-पूर्व में इसका केंद्र बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र जमीन के 225 किलोमीटर नीचे था। शाम पांच बचकर नौ मिनट पर भूकंप आया। भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आए गए और घरों से बाहर निकल आए। झटके एक से ज्यादा बार झटके महसूस किए गए। करीब 15 से 20 सेकेंड तक झटके महसूस किए गए। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad