Advertisement

संगीत निकेतन का 74 वाँ वार्षिक समारोह मना, अब तक 40 हजार छात्र हो चुके हैं प्रशिक्षित

संगीत निकेतन का 74 वाँ  वार्षिक समारोह आज अत्यंत धूम- धाम से एलटीजी सभागार में मनाया गया। समारोह का...
संगीत निकेतन का 74 वाँ वार्षिक समारोह मना, अब तक 40 हजार छात्र हो चुके हैं प्रशिक्षित

संगीत निकेतन का 74 वाँ  वार्षिक समारोह आज अत्यंत धूम- धाम से एलटीजी सभागार में मनाया गया। समारोह का उद्घाटन संस्था के चेयरमैन चक्रवर्ती राम मोहन राय ने किया।

इस अवसर पर शास्त्रीय नृत्य और संगीत के कई कार्यक्रम संस्था के छात्र- छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गएँ। लगभग सभी रागों- दादरा, यमन, कैफ़ी, अहिल्या- बिलावल, यमन कल्याण, इत्यादि पर संस्थान के विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी।

संगीत निकेतन की स्थापना 1950 में जल तरंग के प्रख्यात कलाकर स्व. गुलाब राय ने की थी। तबसे यह संस्था शास्त्रीय गीत और संगीत को देश- विदेश में प्रचारित- प्रसारित करने में लगी है। अब तक 40 हज़ार से ज़्यादा छात्र- छात्राएँ इस संस्था के दिल्ली के तीन केंद्रों से प्रशिक्षित हो चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad