Advertisement

भारत में कोरोना वायरस से 9,222 संक्रमित, अब तक 331 लोगों की हुई मौत, धारावी में 47 पॉजिटिव

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 9 हजार के पार पहुंच गई हैं जबकि अब तक 331 लोगों...
भारत में कोरोना वायरस से 9,222 संक्रमित, अब तक 331 लोगों की हुई मौत, धारावी में 47 पॉजिटिव

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 9 हजार के पार पहुंच गई हैं जबकि अब तक 331 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड19इंडियाडॉटओआरजी के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के 9,222 मामले सामने आए हैं, जिनमें 7,805 एक्टिव केस तो 1,086 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस वायरस से अब तक 331 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9152 हो गई है। इनमें 7987 सक्रिय हैं, 856 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 308 लोगों की मौत हो गई है। 

देश में सबसे ज्‍यादा संक्रमित मरीजों की संख्‍या महाराष्‍ट्र में है। यहां 1982 लोग अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 149 की मौत हो चुकी है। मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई सख्‍त कदम उठाए हैं।

धारावी में कोरोना से पांच लोगों की मौत,47 लोग पॉजिटिव

एशिया की सबसे बड़ी स्लम बस्ती धारावी में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। रविवार को यहां कोरोना के 15 नए मरीज पाए गए। इसमें से 9 राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बने क्वारंटाइन सेंटर में थे। इस तरह यहां कोरोना पेसेंट की संख्या 47 तक पहुंच गई है। धारावी के मुकुंद नगर में कोरोना के सबसे ज्यादा 9 मरीज पाए गए हैं। वहीं, सोशल नगर में 6 और डॉ. बालिंगा नगर में 5 मरीज मिले हैं। बाकी मरीज धारावी के अन्य हिस्सों में मिले हैं। वहीं, सोमवार को धारावी में एक और मौत होने के बाद यहां मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।

राजधानी दिल्ली में अब तक 24 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में दूसरा स्‍थान राजधानी दिल्‍ली का है, जहां 1154 लोग संक्रमित हो चुके हैं। दिल्‍ली में अब तक इस जानलेवा वायरस से 24 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, यहां 28 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के ज्‍यादातर मामले तब्‍लीगी जमात से जुड़े हैं। इस बीच जाकिर नगर की गली नं. 18 को एक कोविड-19 'कंटेनमेंट जोन' घोषित किया गया है। कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जाकिर नगर के बाकी हिस्सों को 'बफर जोन' घोषित कर दिया गया है।

तमिलनाडु में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

वहीं, तमिलनाडु में भी कोरोना संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां 1075 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्‍छी बात यह है कि यहां 50 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इस मामले में तमिलनाडु दिल्‍ली से आगे कहा जा सकता है। इस बीच मदुरै के थबल थान्ति नगर को कोविड-19 कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए क्षेत्र में लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित है।

 राजस्थान में 11 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 815 हुई

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें भरतपुर से 10 और बांसवाड़ा से एक मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 815 हो गई है।

राजस्थान में 815 मामले

कुछ दिनों पहले राजस्‍थान में भी कोरोनणा संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़े थे। तब ऐसा लग रहा था कि संक्रमितों की संख्‍या इस राज्‍य में बहुत ज्‍यादा हो सकती है। यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 815 मामले सामने आ चुके हैं और सिर्फ 11 लोगों की जान गई है। 121 लोग संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

नागालैंड में पहला मामला आया सामने

 नागालैंड में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नागालैंड के एक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसने 24 मार्च को कोलकाता से दीमापुर की यात्रा की थी, जिसके बाद वह घर में ही क्वारंटीन था। उन्होंने बताया कि कोरोना के लक्षण के बाद उस व्यक्ति को गुवाहाटी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दीमापुर में पूरे मारवाड़ीपट्टी और घोरपट्टी क्षेत्रों को सील कर दिया गया है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad