Advertisement

JNUSU चुनाव के बाद छात्रों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया हिंसा का आरोप

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनावों के  परिणाम आने का बाद कैंपस में हिंसा की खबर आई है।...
JNUSU चुनाव के बाद छात्रों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया हिंसा का आरोप

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनावों के  परिणाम आने का बाद कैंपस में हिंसा की खबर आई है। छात्रों के बीच हुई इस हिंसा में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। आपस में भिड़े दोनों पक्षों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और लेफ्ट के कई छात्रों को चोटें आई हैं।

मारपीट की घटना के बाद जेएनयू छात्र संघ के नए अध्यक्ष एन साई बालाजी थाने पहुंचे। उनके अनुसार  “एबीवीपी के खिलाफ शिकायत दी है। एबीवीपी के छात्र लाठी-डंडों और बाउंसर्स के साथ पुलिस स्‍टेशन के बाहर डटे हुए हैं। एबीवीपी के सौरभ शर्मा ने मुझे खत्‍म करने की धमकी दी है। अगर मैं बाहर जाता हूं तो मेरी जान के लिए खतरा है।“

दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सौरभ शर्मा ने आरोप लगाया कि “लेफ्ट के लोगों ने शनिवार को भी एबीवीपी के समर्थकों से मारपीट की थी। जीतने के बाद इनका हौसला बढ़ गया तो इन्‍होंने दल-बल के साथ सोमवार सुबह 3 से 5 बजे के बीच हॉस्‍टलों में जा-जाकर मारपीट की। लेफ्ट के लोगों ने छात्रों को धमकी दी है कि अब वे जीत गए हैं तो एबीवीपी को बाहर कर देंगे।“

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad