जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनावों के परिणाम आने का बाद कैंपस में हिंसा की खबर आई है। छात्रों के बीच हुई इस हिंसा में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। आपस में भिड़े दोनों पक्षों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और लेफ्ट के कई छात्रों को चोटें आई हैं।
मारपीट की घटना के बाद जेएनयू छात्र संघ के नए अध्यक्ष एन साई बालाजी थाने पहुंचे। उनके अनुसार “एबीवीपी के खिलाफ शिकायत दी है। एबीवीपी के छात्र लाठी-डंडों और बाउंसर्स के साथ पुलिस स्टेशन के बाहर डटे हुए हैं। एबीवीपी के सौरभ शर्मा ने मुझे खत्म करने की धमकी दी है। अगर मैं बाहर जाता हूं तो मेरी जान के लिए खतरा है।“
दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सौरभ शर्मा ने आरोप लगाया कि “लेफ्ट के लोगों ने शनिवार को भी एबीवीपी के समर्थकों से मारपीट की थी। जीतने के बाद इनका हौसला बढ़ गया तो इन्होंने दल-बल के साथ सोमवार सुबह 3 से 5 बजे के बीच हॉस्टलों में जा-जाकर मारपीट की। लेफ्ट के लोगों ने छात्रों को धमकी दी है कि अब वे जीत गए हैं तो एबीवीपी को बाहर कर देंगे।“
आज देर रात फिर वामपंथी गुंडों ने JNU में ABVP कार्यकर्ताओं के साथ बुरी तरीके से मारपीट की। जिस सुजल का कल हाथ तोड़े थे उसको फिर उसके रुम में जाकर मारा। SL में काउन्सलर पद के प्रत्याशी का पत्थर से सर फोड़ दिया है।
वामपंथी का JNU में गुंडागर्दी जारी...#REDTERRORINJNU pic.twitter.com/cd7bVQpWEI
— Saurabh Sharma JNU (@SaurabhJNU) September 17, 2018
एक दिन पहले ही आए हैं चुनाव परिणाम
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के परिणामों में केंद्रीय पैनल के सभी पदों पर वामपंथी छात्र संगठनों का गठबंधन ‘यूनाइटेड लेफ्ट’ को जीत मिली थी।चुनाव समिति के मुताबिक 5,185 मतों में लेफ्ट के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एन साई बालाजी को 2,161 मत मिले। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् यानी एबीवीपी के उम्मीदवार ललित पांडे 982 मतों के साथ दूसरे स्थान रहे और बिरसा आंबेडकर फूले स्टूडेंट्स यूनियन यानी बापसा के थल्लापल्ली प्रवीण 635 तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। कांग्रेस के संगठन एनएसयूआई के विकास यादव को 402 नोटा को 128 मत मिले।