Advertisement

महिला पर हमले के आरोप में विधायक का भाई गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी के विधायक के भाई सहित दो व्यक्तिों को एक महिला से कहासुनी के बाद उसपर कथित तौर पर हमला करने और जख्मी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मामला दक्षिण- पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके का है।
महिला पर हमले के आरोप में विधायक का भाई गिरफ्तार

      पुलिस ने आज बताया कि घटना कल रात तब हुई जब जनकपुरी से आप विधायक राजेश ऋषि के  भाई  राजीव और उसके साथी सतीश यादव का कथित तौर पर अपने पड़ोसियों से झगड़ा हो गया।

   पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले एक महीने से विधायक के डाबरी स्थित घर में एमसीडी चुनाव के लिए टिकट चाहने वाले लोगों के आने-जाने से आस-पास रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी।

   उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस स्थान पर आने वाले लोग कारों में बैठकर शराब पीते हैं। वहां पार्किंग का मसला भी है।

   अधिकारी ने कहा कि वे मामले पर बात करने के लिए गए थे तो राजीव और सतीश ने महिला के साथ कथित तौर पर हाथापाई की। उन्हें कल रात गिरफ्तार कर लिया गया है।

   उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323, 354, 354बी, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

   एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad