महिला पर हमले के आरोप में विधायक का भाई गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी के विधायक के भाई सहित दो व्यक्तिों को एक महिला से कहासुनी के बाद उसपर कथित तौर पर हमला करने और जख्मी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मामला दक्षिण- पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके का है।