दिल्ली विधानसभा में ईवीएम में कथित छेड़छाड़ का प्रदर्शन करने वाले ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने आज कहा कि वे चुनाव आयोग की चुनौती के बदले में हैकाथन का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके आयोजन के पीछे हमारा मकसद यह साबित करना है कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया खाली ड्रामा है।
We have conveyed to EC that we will hold EVM hackathon on the day of EC's EVM challenge: Saurabh Bhardwaj, AAP MLA pic.twitter.com/gz05bAKYIG
— ANI (@ANI_news) June 1, 2017
भारद्वाज ने कहा कि आप के तकनीकी ग्रुप ने फैसला किया है कि अपनी खराब मशीन के चैलेंज को वे तीन जून को आयोजित करेंगे. इसमें देशभर के सभी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जा रहा है.