Advertisement

आपको चुनाव आयोग पर नहीं भरोसा, 3 जून को पार्टी अलग से करेगी ईवीएम हैकथान

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग के तीन जून को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में छेड़छाड़ की चुनौती को ड्रामा बताया है। आप नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि वे तीन जून को अलग से ईवीएम हैकथान करेंगे।
आपको चुनाव आयोग पर नहीं भरोसा, 3 जून को पार्टी अलग से करेगी ईवीएम हैकथान

दिल्ली विधानसभा में ईवीएम में कथित छेड़छाड़ का प्रदर्शन करने वाले ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने आज कहा कि वे चुनाव आयोग की चुनौती के बदले में हैकाथन का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके आयोजन के पीछे हमारा मकसद यह साबित करना है कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया खाली ड्रामा है।

भारद्वाज ने कहा कि आप के तकनीकी ग्रुप ने फैसला किया है कि अपनी खराब मशीन के चैलेंज को वे तीन जून को आयोजित करेंगे. इसमें देशभर के सभी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जा रहा है.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad