Advertisement

महिला की खूबसूरती की तारीफ कर निशाने पर अमिताभ बच्चन, बिग-बी बोले एक-एक शब्द "बिल्कुल ईमानदारी" से कहे

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की चीफ इकॉनमिस्ट गीता गोपीनाथ से जुड़ा एक सवाल कौन बनेगा करोडपति की...
महिला की खूबसूरती की तारीफ कर निशाने पर अमिताभ बच्चन, बिग-बी बोले एक-एक शब्द

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की चीफ इकॉनमिस्ट गीता गोपीनाथ से जुड़ा एक सवाल कौन बनेगा करोडपति की एक प्रतिभागी से पूछा। इस दौरान उन्होंने गीता गोपीनाथ की तारीफ में कुछ शब्द भी कहे। इस वीडियो को गीता गोपीनाथ  ने शुक्रवार को ट्विटर पर शेयर भी किया।

अभिताम. बच्चन की ओर से तारीफ मिलने पर भावुक हुईं गोपीनाथ ने अपने इस ट्वीट में कहा कि यह वीडियो उनके लिए बहुत खास है क्योंकि वो बिग बी की बहुत बड़ी फैन हैं। हालांकि, वीडियो को लेकर ट्विटर यूज़र्स ने कुछ आलोचना की है। अमिताभ बच्चन ने अपने एक ट्वीट में कहा कि गीता गोपीनाथ के बारे में कहे गए उनके एक-एक शब्द 'बिल्कुल ईमानदारी' से कहे गए है।

वीडियो में सवाल पूछा गया है कि 'तस्वीर में दिख रही अर्थशास्त्री 2019 से किस संस्था के साथ बतौर मुख्य अर्थशास्त्री जुड़ी हुई हैं। प्रतिभागी को चारों विकल्प बताते हुए उनकी तस्वीर देखकर अमिताभ बच्चन कहते हैं, ' इतना ख़ूबसूरत चेहरा इनका, इकॉनमी के साथ कोई जोड़ ही नहीं सकता..."

हालांकि, उनकी इस टिप्पणी की ट्विटर पर बहुत लोगों ने आलोचना की है। एक यूज़र ने कहा कि बच्चन ने उनकी तस्वीर देखकर बस उनकी खूबसूरती देखी, अगर गोपीनाथ की जगह रघुराम राजन या फिर कौशिक बसु होते तो, वो ऐसा नहीं कहते। खैर गीता गोपीनाथ आपको बधाई।

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अर्थशास्त्र में ज्यादातर लड़कियां, जिन्हें मैं जानता हूं वे सुंदर ही हैं। मिस्टर बच्चन को को-एड इकोनॉमिक्स संस्थानों में जाने की जरूरत है।'

गीता गोपीनाथ ने 2019 में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड को बतौर चीफ इकॉनमिस्ट ज्वॉइन किया था। इस शीर्ष पद पर काबिज होने वाली वो पहली महिला बनी थीं। इसके अलावा, रघुराम राजन के बाद इस पद को संभालने वाली वो दूसरी भारतीय अर्थशास्त्री हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad