हाल ही में मुंबई पुलिस ने एक्टर वरुण धवन को फैन के साथ सेल्फी लेने पर फटकार लगाई है। पुलिस ने ये फटकार सड़क पर खतरनाक तरीके से सेल्फी लेने के लिए लगाई है। इतना ही नहीं मुंबई पुलिस ने उनकी इस हरकत पर उन्हें ई-चालान भी भेजा है। इस हरकत पर पुलिस के कड़े रुख के बाद वरुण ने माफी मांग ली है।
वरुण धवन ने सड़क पर एक लड़की के साथ सेल्फी ली थी, जिसका तरिका काफी खतरनाक था। वरुण अपनी कार में थे सड़क पर साथ चल रही ऑटो में एक लड़की बैठी थी। वरुण ने अपनी कार से सिर बाहर निकाला और लड़की ने अपने ऑटो से, इसके बाद वरुण ने सेल्फी ली।
इस खबर की जानकारी सोशल मीडिया अत्यधिक सक्रिय रहने वाली मुंबई पुलिस ने दी है। मुंबई पुलिस ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, वरुण धवन ये एंडवेंचर सिल्वर स्क्रीन पर अच्छे लगते हैं, लेकिन मुंबई की सड़कों पर नहीं। आपने अपनी, आपके फैन की और कुछ और लोगों की जान जोखिम में डाली। हम आपके जैसे एक जिम्मेदार यूथ आयकन से इससे ज्यादा की उम्मीद करते हैं। ई-चालान आपके घर पहुंच रही होगी। इसके बाद हम और कड़ी कार्रवाई करेंगे।
.@Varun_dvn These adventures surely work on D silver screen but certainly not on the roads of Mumbai! U have risked ur life,ur admirer’s & few others. V expect better from a responsible Mumbaikar & youth icon like U! An E-Challan is on d way 2 ur home. Next time, V will B harsher pic.twitter.com/YmdytxspGY
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) November 23, 2017