Advertisement

सौरव गांगुली के बाद अब उनके बड़े भाई स्नेहाशीष की भी सफल रही एंजियोप्लास्टी

सौरव गांगुली के बाद उनके भाई स्नेहाशीष की भी सफल एंजियोप्लास्टी हो गई। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब)...
सौरव गांगुली के बाद अब उनके बड़े भाई स्नेहाशीष की भी सफल रही एंजियोप्लास्टी

सौरव गांगुली के बाद उनके भाई स्नेहाशीष की भी सफल एंजियोप्लास्टी हो गई। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) के सचिव स्नेहाशीष का अपोलो अस्पताल में इलाज हुआ। सर्जरी के बाद स्नेहाशीष ने खुद को पहले से बेहतर बताया।

स्नेहाशीष की मेडिकल रिपोर्ट में पता लगा था कि दिल तक खून पहुंचाने में एक धमनी अवरोध कर रही थी, जिसे ठीक किया गया। बंगाल की पूर्व रानी ट्रॉफी के बल्लेबाज स्नेहाशीष गांगुली को शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ा था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 90 प्रतिशत ब्लॉकेज वाली धमनियों में से एक में उन्हें एक स्टेंट डाला गया। स्नेहाशीष को इससे पहले भी कार्डियक समस्याओं की वजह से अस्पताल जाना पड़ा था।

बता दें की दो जनवरी को सौरव गांगुली को सीने में दर्द के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी भी एंजियोप्लास्टी की गई थी। उन्हें अपने घर के जिम में ट्रेडमिल करते समय सीने में तकलीफ का सामना करना पड़ा था।. इसके बाद उन्हें पांच दिनों तक अस्पताल में एडमिट रहना पड़ा था.।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad