Advertisement

रिश्‍वत की शर्मिंदगी, पत्‍नी-बेटी के बाद अब बेटे के साथ बंसल ने की खुदकुशी

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी बीके बंसल ने मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे बेटे के साथ खुदकुशी कर ली है। मधु विहार के नीलकंठ अपार्टमेंट में उन्‍होंने बेटे के साथ फांसी लगा ली। उनका और उनके बेटे का शव घर से मिला।
रिश्‍वत की शर्मिंदगी, पत्‍नी-बेटी के बाद अब बेटे के साथ बंसल ने की खुदकुशी

बीके बंसल पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था और वे इस आरोप में जेल भी जा चुके थे। सीबीआई ने उनके बेटे से भी पूछताछ की थी। रिश्‍वत लेेने के खुलासेे के बाद बंसल की गिरफ्तारी से शर्मसार होकर पत्नी और बेटी ने गत 19 जुलाई को ख़ुदकुशी कर ली थी। बताया जा रहा है कि वे पत्नी और बेटी की मौत से काफी आहत थे।

बीके बंसल की पत्नी और बेटी ने नीलकंठ अपार्टमेंट्स स्थित अपने आवास पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। दोनों ने अलग-अलग सुसाइड नोट छोड़े थे, जिनमें कहा गया था कि ‘सीबीआई की छापेमारी’ से ‘भारी बदनामी’ हुई है और वे इसके बाद वे जीना नहीं चाहतीं। हालांकि उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया था।

बीके बंसल को एक प्रसिद्ध दवा कंपनी से कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने 16 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इस सिलसिले में सीबीआई ने आठ स्थानों पर छापेमारी की थी। एजेंसी ने इस छापेमारी के दौरान नकदी बरामद करने का दावा किया था। बंसल को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad