Advertisement

अग्निपथ योजना: देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच एयरफोर्स चीफ का बयान, कहा- 24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

'अग्निपथ योजना' के खिलाफ देशभर में युवाओं का विरोध प्रदर्शन हो रहा है। उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली,...
अग्निपथ योजना: देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच एयरफोर्स चीफ का बयान, कहा- 24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

'अग्निपथ योजना' के खिलाफ देशभर में युवाओं का विरोध प्रदर्शन हो रहा है। उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली, हरियाणा, बिहार, बंगाल में ये प्रदर्शन हिंसक होते दिख रहा है। वहीं, इस बीच एयरफोर्स चीफ वी आर चौधरी ने बड़ा बयान जारी कर कहा कि भारतीय वायुसेना में 24 जून से अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

बता दें कि इससे पहले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुक्रवार सुबह इस विरोध प्रदर्शन के बीच बयान देते हुए कहा था कि सरकार ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है। अग्निपथ योजना युवाओं के हित में हैं और इसकी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों से युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने का अवसर नहीं मिला।

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार सरकार ने ऊपरी आयु सीमा को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय लिया। राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि नई योजना से ज्यादा लोगों को नौकरी मिलेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad