Advertisement

एयर एशिया के सीईओ समेत कई पर सीबीआई ने किया केस दर्ज

सीबीआई ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान का लाइसेंस हासिल करने में नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एयर एशिया...
एयर एशिया के सीईओ समेत कई पर सीबीआई ने किया केस दर्ज

सीबीआई ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान का लाइसेंस हासिल करने में नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एयर एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी फर्नांडीस और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में सीबीआई ने दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में छह स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है।

आरोप है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान लाइसेंस लेने के लिए 5/20 नियम का उल्लंघन किया गया। इस नियम के तहत उड़ान के लिए लाइसेंस के लिए एविशन कंपनी के पास कम से कम 5 साल का अनुभव और 20 एयरक्राफ्ट होने जरूरी हैं।

टोनी फर्नांडिस के अलावा, ट्रैवल फूड के मालिक सुनील कपूर, एयरएशिया के डायरेक्टर आर वेंकटरमण, एविएशन कंसलटेंट दीपक तलवार, एक ट्रेडिंग कंपनी के डायरेक्टर राजेंद्र दुबे और कुछ अज्ञात सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए जरूरी नियमों के उल्लंघन के अलावा फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड के नियमों के उल्लंघन का भी आरोप है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad