Advertisement

अलीमुद्दीन हत्या कांड में 11 आरोपियों को उम्रकैद

झारखंड के रामगढ़ के फास्‍ट ट्रैक कोर्ट ने आज अलीमुद्दीन हत्याकांड में सभी 11 अभियुक्तों को उम्र कैद की...
अलीमुद्दीन हत्या कांड में 11 आरोपियों को उम्रकैद

झारखंड के रामगढ़ के फास्‍ट ट्रैक कोर्ट ने आज अलीमुद्दीन हत्याकांड में सभी 11 अभियुक्तों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। पिछले सप्ताह इन्हें मामले में दोषी करार दिया था।


अलीमुद्दीन उर्फ असगर अंसारीकी हत्या पिछले साल 29 जून को भीड़ द्वारा बीफ ले जाने के आरोप में पीट-पीटकर कर दी गई थी। लोगों ने रामगढ़ जिले के बाजारटांड़ गांव के निकट उसका वाहन रोक लिया था और उसकी पिटाई की थी। इसके बाद लोगों ने वाहन को भी आग के हवाले कर दिया था। इस घटना के बाद रामगढ़ में धारा 144 लगा दी गई थी।

यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीफ ले जाने के आरोप में लोगों द्वारा की जा रही हत्या के विरोध में किए गए ट्वीट के एक दिन बाद हुई थी। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा था कि गो भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा था कि किसी को कानून-व्यवस्था हाथ में लेने की अऩुमति नहीं दी जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad