इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों ने जबरदस्त हंगामा किया है। कई वाहनों में तोड़फोड़, अागजनी और पथराव का मामला सामने आया है। एएनआई के मुताबिक, छात्रों ने हॉस्टल खाली कराने गई पुलिस के दो वाहनों में आग लगा दी। हालांकि दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
दहशत फैलाने के लिए छात्रों ने हवाई फायरिंग की और देशी बम फोड़े। आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के वाश आउट के फैसले के बाद छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव के तबादले का भी छात्रों ने जमकर विरोध किया और कुलपति को विश्वविद्यालय प्रांगण में बंधक बना लिया। कुलसचिव कर्नल हितेश लव से कार्यभार छीनने के बाद से यह स्थिति जारी है। विश्वविद्यालय ने हॉस्टल खाली कराने को लेकर नोटिस जारी किया था।
आरोप है कि छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव की मौजूदगी में सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और कुलपति को बंधक बनाया। विश्वविद्यालय द्वारा हॉस्टल खाली कराए जाने की घोषणा के बाद से छात्रों में खलबली मची हुई है।
Allahabad: Police says, "Allahabad University administration had issued notice to students to vacate a few rooms in a hostel, over this students held a protest and torched two police vehicles." pic.twitter.com/kehkhjAbeu
— ANI UP (@ANINewsUP) June 5, 2018