Advertisement

2024 लोकसभा चुनाव: अमित शाह ने जेपी नड्डा और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ की बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ भारतीय जनता पार्टी के "महा...
2024 लोकसभा चुनाव: अमित शाह ने जेपी नड्डा और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ की बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ भारतीय जनता पार्टी के "महा जनसंपर्क अभियान" और 2024 लोकसभा चुनावों की तैयारियों के बारे में एक समीक्षा बैठक की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा गोवा भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेत भी इस बैठक में सम्मिलित हुए।

 

इससे पहले 31 मई को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "महा जनसंपर्क" अभियान का शंखनाद किया था। बता दें कि, केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर, 31 मई से शुरू होकर 30 जून तक संचालित होने वाले इस महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत, देश के अलग अलग स्थानों पर विभिन्न जन सम्मेलन और कार्यक्रम किए जा रहे हैं। 

 

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री आगामी 24 जून को मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक दोपहर तीन बजे प्रस्तावित है। विदित हो कि, अबतक हिंसा की आग में भड़क रहे मणिपुर की स्थिति को देखते हुए वहां की सरकार ने इंटरनेट पर लगे बैन को 25 जून तक बढ़ा दिया, ताकि सोशल मीडिया के कारण और कोई हिंसात्मक घटना ना हो।

 

मेइती को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल करने की मांग के विरोध में ऑल ट्राइबल्स स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान झड़प के बाद 3 मई को मणिपुर में हिंसा भड़क उठी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad