जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों के शहीद होने के बाद ट्विटर पर खुशी जताने वाले एएमयू छात्र के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया है। साथ ही छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
ट्विटर पर लिखा- हाऊ इज द ‘जैश’
बसीम हिलाल नाम के इस छात्र ने अपने ट्विटर एकाउंट पर हमले का जिक्र करते हुए ‘उरी’ फिल्म के चर्चित डायलॉग ‘हाऊ इज द जोश’ में हेर-फेरकर लिखा ‘हाऊ इज द जैश…ग्रेट सर।’ उसका इशारा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ था। जब विवाद बढ़ा तो छात्र ने पोस्ट डिलीट कर दी। खुफिया एजेंसियां छात्र के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार 'उरी' फिल्म का डायलॉग बोला था।
इस छात्र के खिलाफ पुलिस विभाग के आईटी सेल के ने आईटीएक्ट, धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने धारा 153 ए,67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
कौन है हिलाल
बसीम हिलाल पुत्र हिलाल अहमद मूलरूप से जम्मू -कश्मीर के बिरवा क्षेत्र के वार्ड नंबर दो इकबाल आबाद का रहने वाला है। वह एएमयू में बीएम हॉल में रहकर बीएससी मैथमैटिक्स प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र पचौरी ने इस घटना की आलोचना की है और केंद्र सरकार से अपील की है कि वह इसका बदला लें।
राजद्रोह मामले में एएमयू छात्रों का धरना जारी
एएमयू में तनाव अभी बरकरार है। राजद्रोह का मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। उपद्रव से गर्माए माहौल को देखते हुए पुलिस प्रशासन जुमे की नमाज को लेकर सतर्क रहा। ऊपरकोट जामा मस्जिद पर फोर्स तैनात रहा।