Advertisement

अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे चंद्रबाबू नायडू

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू...
अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे चंद्रबाबू नायडू

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मिलने पहुंचे। चंद्रबाबू नायडू ने आज शाम को सवा पांच बजे ही अटल बिहारी वाजपेयी से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा।

इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एम्स पहुंच कर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ जेडीयू महासचिव संजय झा भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक करीब एक घंटे की मुलाकात के दौरान डॉ रणदीप गुलेरिया और वाजपेयी के परिजनों से नीतीश कुमार ने उनकी बीमारी और इलाज की जानकारी ली। चंद्रबाबू नायडू नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक के सिलसिले में दिल्ली में हैं।

वाजपेयी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार और संजय झा केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली से भी मिले। पिछले दिनों अरूण जेटली का भी सफल ऑपरेशन हुआ है और वो स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। मालूम हो कि 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी यूरीनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) के इलाज के लिए एम्‍स में भर्ती हैं।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad