Advertisement

किसानों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ 23 मार्च से धरने पर बैठेंगे अन्ना हजारे

समाजसेवी अन्ना हजारे आगामी माह मार्च में 23 तारीख से फिर से रामलीला मैदान में धरने पर बैठेंगे। उनका...
किसानों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ 23 मार्च से धरने पर बैठेंगे अन्ना हजारे

समाजसेवी अन्ना हजारे आगामी माह मार्च में 23 तारीख से फिर से रामलीला मैदान में धरने पर बैठेंगे। उनका आंदोलन किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ होगा।

हजारे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार हमें जेल में डालना चाहे तो डाल दे हम जेल जाने से डरने वाले नहीं है। हम पहले दो बार जेल में गए तो महाराष्ट्र की सरकार गिर गई और एक बार मनमोहन सिंह की केंद्र में सरकार का पतन हो गया।

हजारे ने बजट में अरुण जेटली द्वारा किसानों को डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने की बात पर कटाक्ष करते हुए कहा कहा कि उन्हें पहले नीति आयोग से बात करनी चाहिए थी, तभी इस बात को बजट में शामिल करना था।

हजारे ने सरकार से मांग की है कि जो किसान 60 साल की उम्र पार कर चुका है और उसके घर में रोजगार के कोई साधन नहीं है तो उसे सरकार 5000 प्रतिमाह की पेंशन दे। 23 मार्च तक इस शर्त को सरकार मान ले तो आंदोलन नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार जब उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर सकती है, तो फिर खून पसीना बहाने वाले किसानों का कर्ज माफ करने में उन्हें क्या परेशानी है?

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad