Advertisement

ए आर रहमान के नाम पर किया गया कनाडा की सड़क का नामकरण

हिन्दी सिनेमा के सफल संगीतकार ए आर रहमान के नाम पर कनाडा की सड़क का नामकरण किया गया है। कनाडा के मरखम...
ए आर रहमान के नाम पर किया गया कनाडा की सड़क का नामकरण

हिन्दी सिनेमा के सफल संगीतकार ए आर रहमान के नाम पर कनाडा की सड़क का नामकरण किया गया है। कनाडा के मरखम शहर की एक सड़क का नाम ए आर रहमान के नाम पर रखा गया है। ए आर रहमान ने इस बात के लिए शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया है। 

 

 

 

 

ए आर रहमान ने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्हें इस सम्मान की कभी उम्मीद नहीं थी। यह बहुत खास है। ए आर रहमान ने कनाडा के शहर मरखन के मेयर फैंक स्कारपिट्टी, भारतीय कॉन्स्युलेट जनरल अपूर्व श्रीवास्तव और कनाडा के लोगों का आभार जताया है। ए आर रहमान ने कहा कि उनका नाम परमेश्वर के नाम से लिया गया है, जो दयावान है। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि इस नाम से कनाडा के लोगों के बीच शान्ति, समृद्धि, सद्भाव का प्रसार होगा। 

 

 ए आर रहमान ने कहा कि वह भारत के नागरिकों का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे। वह आभार व्यक्त करना चाहेंगे, उन सभी का जिनके साथ उन्होंने काम किया और भारतीय सिनेमा 100 साल का सुनहरा सफर तय किया। ए आर रहमान ने कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्हें अब और बेहतर काम करना होगा और अपने नाम की अहमियत को चरितार्थ करना होगा। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad