एआईएमआईएम के चीफ और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा कि सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा की समीक्षा की और उन्हें तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है।
ओवैसी पर हुए हमले के बाद शुक्रवार को एडीजी (कानून-व्यवस्था), प्रशांत कुमार ने कहा था कि विस्तृत पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज से इस घटना में दो लोगों के शामिल होने का पता चला। दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया, घटना में इस्तेमाल हथियार और एक कार बरामद की गई है।
एडीजी ने कहा कि पूछताछ के हिसाब से ये लड़के सांसद जी के एक धर्म विशेष के प्रति भाषण देने की शैली से आहत थे। आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने इसी वजह से यह हमला किया। इस घटना में उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।
बता दें कि गुरुवार शाम असदुद्दीन ओवैसी मेरठ से दिल्ली लौट रहे थे। लौटते समय टोल प्लाजा के पास उनकी गाड़ी पर 3 से 4 राउंड फायरिंग की गई थी।