स्वयंभू बाबा आसाराम को नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में दोषी करार देते हुए अदालत ने आज उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। एक साल के भीतर यह दूसरा मामला है जब किसी स्वयंभू बाबा को बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया गया है।
नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में कुल पांच लोग आरोपी थे, जिनमें से आज कोर्ट ने दो लोगों को बरी कर दिया है। इस मामले में सजा का ऐलान होने के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल काफी हो रहा है, जिसमें आसाराम ने तिहाड़ जेल जाने की इच्छा जताई थी।
वायरल हो रहा ये वीडियो काफी पुराना है, जिसमें वह अनुयायियों से तिहाड़ जेल में जाने की इच्छा जता रहे हैं। जैसे ही आसाराम को दोषी पाया गया तो सोशल मीडिया पर फिर से इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है।
यहां देखें ये वीडियो-