Advertisement

आसाराम होना चाहते हैं जवान, नर्स के गाल लगते हैं उन्‍हें कश्‍मीरी सेब जैसे

नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में जोधपुर की जेल में बंद आसाराम अब भी नहीं सुधर रहे हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुुसार हाल ही में मेडिकल चेकअप के लिए आसाराम को जोधपुर से दिल्ली के एम्स लाया गया था। जहां आसाराम ने एम्स के नर्स के गालों की तुलना कश्मीरी सेब से कर दी, जिससे वो झेंप गई।
आसाराम होना चाहते हैं जवान, नर्स के गाल लगते हैं उन्‍हें कश्‍मीरी सेब जैसे

बताया जा रहा है कि मेडिकल टेस्ट से पहले आसाराम को ब्रेकफास्ट करना था। एम्स की एक नर्स उनके लिए ब्रेड और बटर लेकर आई। नर्स के हाथ में ब्रेड और बटर देखकर आसाराम बोले, 'तुम तो एकदम मक्खन जैैसी हो, ब्रेड के साथ मक्खन लाने की जरूरत ही क्या है। तुम जरूर कश्मीरी होगी। तुम्हारे गाल सेब जैसे हैं'। आसाराम के मुंह से इस तरह के कमेंट सुनकर नर्स तुरंत झेंप गई।

इसके बाद आसाराम डॉक्टरों से कहने लगे कि वो 80 साल के हो गए हैं, बुढ़ापा आ गया है, डॉक्टर साहब मेरा इलाज करवा दो और मुझे पहले की तरह जवान बना दो। आसाराम के साथ आए जांच अध‍िकारियों ने कहा कि वो बार-बार वीडियोग्राफी करने से भी रोक रहे थे।

हाल में आसाराम को जब विमान के जरिए जोधुपर से दिल्ली लाया जा रहा था तो विमान में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था। विमान में 70 में से 35 सीटों पर उनके समर्थक थे। जैसे ही विमान टेकऑफ हुआ आसाराम के समर्थक पैर छूने के लिए भगदड़ करने लगे और भजन गाने लगे। विमान का संतुलन बिगड़ते देख पायलट ने सीट बेल्ट बांधकर यात्रियों से अपनी जगह पर बैठने का अनुरोध किया।

विमान में मौजूद पुलिसकर्मियों के अनुसार, जब समर्थक चुप होते तो जानबूझकर पुलिस को परेशान करने के लिए आसाराम समर्थकों को इशारा कर रहेे थेे और हंगामा बढ़ता देख खुद ही शांत करने लगेे। पुलिस को विमान के अंदर हालात संभालने में काफी मेहनत करनी पड़ी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad