Advertisement

दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों पर ले जाएंगे 15 किलो से ज्यादा सामान तो नहीं कर पाएंगे यात्रा

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। अब मेट्रो यात्रा के दौरान भारी और ओवरसाइज बैग...
दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों पर ले जाएंगे 15 किलो से ज्यादा सामान तो नहीं कर पाएंगे यात्रा

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। अब मेट्रो यात्रा के दौरान भारी और ओवरसाइज बैग ले जाने पर जल्द ही रोक लग सकती है। डीएमआरसी यात्रा के दौरान ओवरसाइज बैग ले जाने पर प्रतिबंध लगाने वाली है।

जानकारी के मुताबिक 20 मार्च से इस योजना को लागू किया जा सकता है। 15 किलो से अधिक वजन ले जाने वाले यात्रियों को नई दिल्ली समेत कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर ओवरसाइज बैग के कारण यात्रा करने से रोका भी जा सकता है।

डीएमआरसी ने ही हाल ही में कुछ स्टेशनों पर बैग जांच करने के लिए लगाई गई एक्स-रे मशीन के पास U के आकार का एक मेटल बैरियर लगाया है। ये मेट्रो स्टेशन बाराखंभा, आनंद विहार, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट और शाहदरा हैं, जहां बड़े साइज के सामान एक्स-रे मशीन के अंदर नहीं ले जाया जा सकता है। मार्च से डीएमआरसी ओवरसाइज समानों पर बैन वाले स्टेशनों की संख्या 15 और बढ़ाने वाली है। इस सीमा में आदर्श नगर, आजादपुर, बदरपुर, बॉटनिकल गार्डन, चावड़ी बाजार, दिलशाद गार्डन, गोविंदपुर, हुडा सिटी सेंटर, इंद्रलोक, करोल बाग, लाल किला, नांगलोई, आर के आश्रम मार्ग, रिठाला और नई दिल्ली आएंगे।

मीडिया से बातचीत में डीएमआरसी के प्रवक्ता ने बताया, ‘डीएमआरसी के ऑपरेशन और मेन्टनन्स ऐक्ट के तहत ऐसा किया जा रहा है, ताकि बैग साइज का नियमों का पालन किया जा सके। इसके अलावा सीआईएसएफ के फीडबैक के आधार पर भी इसे लागू किया जा रहा है’।

डीएमआरसी के ऑपरेशन और मेन्टनन्स एक्ट के मुताबिक कोई भी यात्री 15 किलोग्राम से ज्यादा वजन का सामान नहीं ले जा सकता। एक्ट में साथ ले जाए जाने वाले सामान की लंबाई-चौड़ाई का भी जिक्र है। इसके तहत लंबाई 60 सेंटीमीटर और चौड़ाई 45 सेमी हो सकती है और ऊंचाई 25 सेमी से ज्यादा नहीं हो सकती है।

डीएमआरसी के मुताबिक, मेट्रो ट्रेन में रोजाना 28 लाख लोग सफर करते हैं. पीक आवर्स में ट्रेन में भीड़ होती है। लोग ओवरसाइज सामान के साथ ट्रेनों में सफर करते हैं, जिससे दूसरे यात्रियों को दिक्कत होती है। इसके अलावा सुरक्षा जांच में दिक्कत आने के साथ बैगेज स्कैनर भी खराब होने की शिकायतें बढ़ रही थी, इसलिए ये फैसला लिया जा रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad