बांग्लादेश का एक यात्री विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। विमान में कुल 67 लोग सवार थे। हादसे में 50 लोगों के मारे जाने की खबर हैै। पीटीआई के अनुसार, अब तक 17 लोगों को बचाया जा सका है, जबकि विमान के मलबे से 8 शव बरामद किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस विमान हादसे में जान गंवाने वाले ज्यादातर बांग्लादेशी नागरिक हैं।
#WATCH: Spot visuals from #Kathmandu Airport, a plane crash here has claimed at least 50 lives. #Nepal pic.twitter.com/ItJJ9PNucT
— ANI (@ANI) March 12, 2018
फिलहाल विमान के हादसे होने की वजह साफ नहीं हो पाई है। हालांकि न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते वक्त विमान अपना संतुलन खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया।
Nepal: A US Bangla Airlines plane carrying 67 passengers on board crashed at Tribhuvan International Airport in Kathmandu. Airport has been closed for all operations. Rescue operation underway. pic.twitter.com/4odnceud94
— ANI (@ANI) March 12, 2018
हादसे की सामने आई तस्वीरों में विमान आग में जलता नजर आ रहा है. दुर्घटनाग्रस्त विमान बांग्लादेश की एयरलाइन यूएस-बांग्ला का था. घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया है और दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। एयरलाइन यूएस-बांग्ला एक बांग्लादेशी निजी एयरलाइन है, जिसकी स्थापना 2013 में अमेरिका और बांग्लादेश के बीच ज्वाइंट वेंचर के तहत की गई थी।
#WATCH: A plane has crashed at Tribhuvan International Airport in Kathmandu, Nepal. More details awaited. (Source:Unverified) pic.twitter.com/lpsWrvFjZd
— ANI (@ANI) March 12, 2018
यह एयरलाइन ढाका से नेपाल के रूट पर था। हादसे के बाद काठमांडू एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। हादसा उस वक्त हुआ जिस दौरान विमान त्रिभुवन एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था। एयरपोर्ट के प्रवक्ता के अनुसार, विमान में करीब 67 यात्री मौजूद थे। विमान क्रैश की खबर के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो और फोटोज सामने आने लगे हैं।