मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला का निधन गुजरात के एक अस्पताल में हो गया है। वो 89 साल के थे। फेफड़े में संक्रमण की वजह से उन्हें अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वो वेंटिलेटर पर थे। बेजान दारूवाला ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, मोरार्जी देसाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीत की भविष्यवाणी की थी।
गुजरात के सीएम ने शोक व्यक्त किया
दारूवाला की मौत पर राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री बेजन दारुवाला के निधन से दुखी हूं। मैं दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं। ओम शांति...।"
Saddened by the demise of renowned Astrologer Shri Bejan Daruwalla. I pray for the departed soul. My condolences. Om Shanti...
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) May 29, 2020
संजय गांधी की मौत के बारे में भी की थी भविष्यवाणी
बेजान दारूवाला ने 2014 और 2019 में मोदी के जीत की भविष्यवाणी की थी। और दोनों लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। दारूवाला ने संजय गांधी की दुर्घटना में हुई मौत से पहले ही भविष्वाणी कर दी थी कि उनकी मौत दुर्घटना में होगी।