सोमवार को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर रामनाथ कोविंद के नाम का ऐलान होने के बाद राना अय्यूूूब ने उनकी तुलना पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से करते हुए ट्वीट किया था। इस टिप्पणी को अपमानजनक और जातिवादी करार देते हुए भाजपा प्रवक्ता नूूूूपुर शर्मा ने राना अय्यूूूब के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है।
भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख इंचार्ज अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी है। इसके साथ उन्हाेेेंने दिल्ली पुलिस को भेजी शिकायत की कॉपी भी शेयर की है, जिससे स्पष्ट है कि राना अय्यूूूब के खिलाफ एससी-एसटी की धाराओं के तरह शिकायत दर्ज कराई गई है। नूूूूपुर भाजपा प्रवक्ता हैं और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ चुुुुकी हैं।
इस मामले में कई पत्रकारों के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण भी राना अय्यूूूब के समर्थन में आगे आए हैैं। भाजपा नेता के इस कदम पर हैरानी जाहिर करते हुए प्रशांत भूषण ने ट्वीट भी किया है। वरिष्ठ पत्रकार मृणाल पांडे ने राना अय्यूूूब को ट्वीट करते हुए लिखा है, "तुम अब मनोहरश्याम जोशी सरीखे लेखक की बराबरी में हो जिनकी नौकरी ज़ैलसिंह के पास सरकारी क्लर्क जितनी तालीमी अर्हता नहीं है, कहने से चली गई थी।"
.@NupurSharmaBJP files a complaint against Rana Ayub for her comments against Shri Ramnath Kovind, NDA's Presidential nominee.. pic.twitter.com/1GxKJ5Aiv1
— Amit Malviya (@malviyamit) June 19, 2017
The BJP seems to have gone completely nuts! Filing a police complaint under SCST Act against @RanaAyyub for criticising BJP choice for Pres! https://t.co/vm319UsLB9
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) June 20, 2017
तुम अब मनोहरश्याम जोशी सरीखे लेखक की बराबरी में हो जिनकी नौकरी ज़ैलसिंह के पास सरकारी क्लर्क जितनी तालीमी अर्हता नहीं है, कहने से चली गई थी।
— Mrinal Pande (@MrinalPande1) June 20, 2017
Yes, I would make exactly the same point. @RanaAyyub and I disagree on many things, but she has every right to express her view.
— Sadanand Dhume (@dhume) June 19, 2017