Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव: भाजपा नेताओं की मुलाकात को येचुरी ने बताया ‘पीआर एक्सरसाइज’

सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि विपक्ष के साथ भाजपा नेताओ की बैठक ‘पीआर एक्सरसाइज’ ही ज्यादा लग रही है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू से मिलने के बाद सीताराम येचूरी ने यह बात कही है।
राष्ट्रपति चुनाव: भाजपा नेताओं की मुलाकात को येचुरी ने बताया ‘पीआर एक्सरसाइज’

सीपीएम महासचिव ने कहा कि विपक्ष के साथ भाजपा की बैठक जनसंपर्क कवायद ही ज्यादा लग रही है, क्योंकि बीजेपी ने अभी तक किसी नाम का प्रस्ताव नहीं रखा है। अपनी पार्टी का रुख दोहराते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए मजबूत धर्मनिरपेक्ष छवि होना जरूरी है।

राष्ट्रपति के चुनाव के लिए बीजेपी के पैनल के सदस्य राजनाथ सिंह और नायडू राष्ट्रपति के लिए किसी एक नाम पर विपक्ष के साथ सहमति बनाने के लिए बैठकें कर रहे हैं। 

इसी क्रम में आज राजनाथ सिंह और नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी।

करीब आधा घंटा चली बैठक के बाद येचुरी ने मीडिया को बाताया कि बीजेपी का पैनल उनसे एक बार फिर मुलाकात करेगा।

राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर सरकार के सहमति बनाने के प्रयासों की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आम सहमति बनाने के लिए कुछ नाम होने जरूरी हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad