सिन्हा ने कई ट्वीट कर कहा कि, 'जैसा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए दिन करीब आ रहे हैं, मैं दृढ़ता से आडवाणी जी के प्रशंसकों और शुभचिंतकों की भावनाओं को व्यक्त कर रहा हूं'. उन्होंने एक और ट्रवीट किया कि, 'वह (लालकृष्ण आडवाणी) सबसे प्रतिष्ठित पद के लिए सबसे उपयुक्त, विद्वान, सम्मानित, अनुभवी और सुयोग्य उम्मीदवार हैं।'
गौरतलब है कि अयोध्या में विवादास्पद ढांचा गिराए जाने के मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मंत्री मुरली मनोहर जोशी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती सहित सभी 12 आरोपियों पर सीबीआई की विशेष अदालत ने हाल ही में आरोप तय कर आपराधिक मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी. इससे पूर्व कोर्ट ने सभी को जमानत दे दी थी।
शत्रुघन सिन्हा ने जिस तरह से राष्ट्रपति के लिए आडवाणी का नाम रखा है, उससे भाजपा के भीतर बेचैनी शुरू हो सकती है। देखना होगा अब पार्टी के भीतर और राजग के अंदर और कौन इस मसले पर शत्रु का साथ देता है।
As the D-day for the Presidential election draws close, I strongly echo the views of Advani ji's admirers and well wishers...9>10
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 13, 2017
He is clearly the most suitable, learned, respectable, experienced, desirable and deserving candidate for the most prestigious post...10>11
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 13, 2017
I sincerely hope, wish and pray that good sense prevails on one and all and the Pitamah of BJP is bestowed upon with the honour..11>12
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 13, 2017
that he most richly deserves... Long live Advani ji, Long live BJP, Jai Hind!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 13, 2017
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोमवार को ही भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने तीन सदस्यीय एक पैनल का गठन किया था, जिसमें राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू और अरूण जेटली को शामिल किया गया है। पैनल को राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर एनडीए के घटक दलों से बात करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह पैनल राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों से बात कर सहमति बनाने का प्रयास करेगा।
राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष से ज्यादा सक्रिय नजर आ रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बुलावे पर 17 दल पहले ही एक मंच पर आते दिख रहे हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. विपक्ष इस बात का इंतजार कर रहा है कि सत्तापक्ष राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए उसके साथ सहमति बनाने के लिए बात करता है या नहीं।
पिछले सप्ताह ही मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान किया था। देश के 14वें राष्ट्रपति का चुनाव 17 जुलाई को होगा। 20 जुलाई को मतगणना की जाएगी और परिणाम घोषित किया जाएगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है।