Advertisement

पीएम के जन्मदिन को 'सेवा दिवस' के रूप में मनाएगी भाजपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को भाजपा सेवा दिवस के रूप में मनाएगी। इसके लिए देशभर में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को इस दिन अपने-अपने इलाके में समाज सेवा से जुड़े काम करने का निर्देश दिया गया है। खुद प्रधानमंत्री ने इस बार अपना जन्मदिन गुजरात में मनाने का फैसला किया है, जहां वे अपनी मां का आर्शीवाद लेने के साथ ही आदिवासी इलाकों में जाएंगे और लगभग 10 हजार दिव्यागों को उपयोगी उपकरण बांटेंगे।
पीएम के जन्मदिन को 'सेवा दिवस' के रूप में मनाएगी भाजपा

 

प्रधानमंत्री के जन्मदिन को राष्ट्रव्यापी स्तर पर सेवा दिवस के रूप में मनाने के लिए भाजपा ने कवायद शुरू कर दी है। इस सिलसिले में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) रामलाल ने टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिये सभी राज्यों के पदाधिकारियों की बैठक ली।

लगभग आधा घंटे तक चले टेलीकांफ्रेंसिंग में रामलाल ने सभी नेताओं को प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने के लिए राज्यजिलाब्लाक से लेकर मुहल्ला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को कहा है। राज्य पदाधिकारियों को दो दिन के भीतर स्थानीय स्तर के कार्यकर्ताओं तक यह संदेश पहुंचाने और कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया गया है। यह पहला मौका हैजब पार्टी प्रधानमंत्री के जन्मदिन को इतने व्यापक स्तर पर मनाएंगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad