Advertisement

मुंबई आग हादसे के बाद BMC की बड़ी कार्रवाई, चलाया अवैध निर्माण पर बुलडोजर

मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड के मोजो रेस्टोरेंट्स में हुए अग्निकांड के बाद अब बीएमसी हरकत में आ गई है।...
मुंबई आग हादसे के बाद BMC की बड़ी कार्रवाई, चलाया अवैध निर्माण पर बुलडोजर

मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड के मोजो रेस्टोरेंट्स में हुए अग्निकांड के बाद अब बीएमसी हरकत में आ गई है। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद शनिवार को जहां मुंबई पुलिस ने सभी आरोपियों के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया है। वहीं, अब बीएमसी भी हरकत में आ गई है। सभी आरोपियों पर गैरइरादतन हत्या के साथ-साथ आइपीसी की और भी कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

हादसे के बाद हरकत में आई बीएमसी 

बीएमसी ने 25 टीम बनाकर अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। मुंबई के लोअर परेल में रघुवंशी मिल कंपाउंड में हुए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की है। यहां अवैध निर्माण को गिराया गया। वहीं, एक टीम ने कमला मिल्स कंपाउंड में हुए अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलाया। कमला मिल और रघुवंशी मिल कंपाउंड के चार होटलों के अवैध हिस्से पर बीएमसी का हथौड़ा चला है।

बीएमसी ने गठित की 25 टीमें

पिछले करीब 12 घंटों में बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए 4 होटलों के अवैध निर्माण को बुलडोजर के जरिए ढहा दिया। रूफ टॉप पर अवैध तरीके से बनी दीवारों को भी गिराया गया है। साथ ही, मुंबई के सभी रेस्टोरेंट की जांच के लिए बीएमसी ने 25 टीमें गठित की हैं, जोकि आग लगने पर एग्जिट के इंतजाम, सीढ़ियां, फूड लाइसेंस, हुक्का सर्विस और शराब जैसे इंतजामों की पड़ताल करेंगी।

हादसे के बाद दोनों पब संचालकों ने आगजनी का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ना शुरू कर दिया। दोनों संचालकों का कहना है कि आग दूसरे पब से चलकर उनके पब की तरफ आई। उनका कहना है कि उनके पास हर तरह के परमिशन थे और सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था।

पब मालिकों की लापरवाही का नतीजा

गुरुवार देर रात कमला मिल कंपाउंड की एक बिल्डिंग में बने तीन पबों में भीषण आग लग गई थी। पुलिस ने बताया कि आग पब मालिकों की लापरवाही का नतीजा थी।

आग में जलने की यह दूसरी घटना

मुंबई में एक महीने के दौरान आग में जलने की यह दूसरी घटना है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि इस मामले में बीएमसी के पांच अधिकारियों को निलंबित किया गया है। वहीं, मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) आयुक्त अजॉय मेहता को मामले की जांच का आदेश दिया गया।

देर रात हुआ ये हादसा

गौरतलब है कि गुरुवार की आधी रात करीब 12.30 बजे कमला मिल कंपाउंड के अंदर स्थित इमारत कमला ट्रेड हाउस की छत पर चल रहे '1-एबव' पब में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने इसी छत के दूसरे हिस्से में चलने वाले दूसरे पब 'बिस्ट्रो द मोजो' को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों पबों पर बांस एवं प्लास्टिक तानकर छाया की गई थी, जिसे आग पकड़ते देर नहीं लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पबों में उस समय करीब 200 लोग मौजूद थे। बाहर निकलने का रास्ता सिर्फ एक था।

इस हादसे ने 14 लोगों की जान ले ली। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। मरनेवालों में कुछ पल पहले ही अपने 29वें जन्मदिन का केक काटनेवाली खुशबू जयेश भंसाली समेत 11 महिलाएं शामिल हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हादसे पर दुख जताया है।

 

 




 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad