Advertisement

बम की धमकी: ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ के विमान को आपात स्थिति में जयपुर उतारा गया

विमानन कंपनी ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ की दुबई से जयपुर आ रही उड़ान को बम की धमकी मिलने के बाद...
बम की धमकी: ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ के विमान को आपात स्थिति में जयपुर उतारा गया

विमानन कंपनी ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ की दुबई से जयपुर आ रही उड़ान को बम की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार देर रात यहां हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। हालांकि, जांच के बाद यह धमकी ‘‘अफवाह’’ निकली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि विमान में बम की धमकी के बारे में अधिकारियों को सूचित किए जाने के बाद जयपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति घोषित कर दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि 189 यात्रियों के साथ विमान देर रात एक बजकर 20 मिनट पर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा। उन्होंने बताया कि विमान की गहन जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad