भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने कहा है कि सरकार ने बजट में मजदूरों के हित में कोई घोषणा नहीं की है जिससे उन्हें निराशा मिली है। इसके अलावा वेतनभोगियों के लिए यह बजट अच्छा नहीं कहा जा सकता। बीएमएस कल देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।
संघ के अध्यक्ष सजी नारायणन ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में यूं तो किसानों और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कई घोषणाएं की गई हैं लेकिन मजदूरों के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई जिससे उन्हें निराशा मिली है। इस बजट को मजदूरों के लिए बेहतर नहीं कहा जा सकता। सरकार ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के लिए भी कोई राहत नहीं दी। इसके अलावा वेतनभोगियों के लिए कोई राहत बजट में दिखाई नहीं देती। आयकर स्लैब में किसी तरह की कोई राहत नहीं दी गई। जहां तक टैक्स डिडेक्शन की बात है तो वह केवल एक दिखावा है। शिक्षा पर सेस बढ़ा दिया गया है जो वेतनभोगियों पर भार डालेगा।
Bharatiya Mazdoor Sangh terms the #UnionBudget2018 as 'disappointing', BMS to hold nationwide demonstration tomorrow pic.twitter.com/lcWwmdCjdW
— ANI (@ANI) February 1, 2018