Advertisement

बुलंदशहर हिंसा मामले में एसएसपी, सीओ और चौकी इंचार्ज का तबादला

बुलंदशहर हिंसा मामले में एडीजी इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के बाद लापरवाही बरतने को लेकर एसएसपी कृष्ण...
बुलंदशहर हिंसा मामले में एसएसपी, सीओ और चौकी इंचार्ज का तबादला

बुलंदशहर हिंसा मामले में एडीजी इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के बाद लापरवाही बरतने को लेकर एसएसपी कृष्ण बहादुर सिंह, स्याना के सीओ सत्य प्रकाश शर्मा और चौकी इंचार्ज चिंगरावटी सुरेश कुमार का तबादला कर दिया गया है। माना जा रहा है कि अभी कुछ और बड़े अफसरों पर गाज गिर सकती है।

एडीजी इंटेलीजेंस की रिपोर्ट में पुलिस की लापरवाही का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी कृष्ण बहादुर सिंह को डीजीपी लखनऊ, सीओ सत्यप्रकाश शर्मा को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज मुरादाबाद और चौकी इंचार्ज को ललितपुर भेज दिया गया है। सीतापुर के एसपी प्रभाकर चौधरी को बुलंदशहर का नया एसएसपी तैनात किया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मामले में पुलिस का शक फौजी जीतू पर गहराया है। जीतू उस समय छुट्टी पर आया था और घटना के बाद वापस जम्मू ड्यूटी पर चला गया। 

शुक्रवार को इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मामले में चंद्र, रोहित, सोनू, नितिन और जितेंद्र नामक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अब तक कुल 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

नहीं पकड़ा जा सका है बजरंग दल का जिला संयोजक 

पुलिसस अभी तक नामजद बजरंग दल के जिला संयोजक, विहिप और भाजपा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बजरंग दल के जिला संयोजक के बाद भाजपा के नगराध्यक्ष ने भी वीडियो जारी कर खुद को बेकसूर बताया है। इस बारे में आईजी एसके भगत का कहना है कि नामजद आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं। 

एसआईटी अभी कर रही है मामले की जांच

3 दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना इलाके के चिंगरावटी क्षेत्र में उग्र भीड़ की हिंसा में थाना कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर सुबोध सिंह तथा सुमित नामक एक अन्य युवक की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में 27 नामजद लोगों तथा 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में एसआईटी का गठन आईजी मेरठ की अध्यक्षता में किया गया था जिसकी जांच अभी चल रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad