टीएमसी जीत रही बंगाल, बीजेपी असम और एमपी; हिमाचल और राजस्थान में कांग्रेस के लिए खुशखबरी
देशभर की तीन लोकसभा सीटों और 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों के लिए पड़े मतों की गिनती जारी है।तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, जबकि असम में भाजपा का दबदबा बना हुआ है। वहीं हिमाचल में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। उपचुनाव में कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। विधानसभा की 29 सीटों में से भाजपा के पास 6 और कांग्रेस के नौ सीटें थीं। बाकी सीटें क्षेत्रीय दल के पास थीं।
-पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने चारों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है।
-कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती है।
-हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने तीनों सीटों पर विजय हांसिल कर ली है।
-तेलंगाना विधानसभा उपचुनाव में हुजुराबाद सीट पर भाजपा की जीत।
असम की पांच सीटों में से बीजेपी उन तीनों सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जहां उसने अपने उम्मीदवार उतारे थे। एक में कांग्रेस आगे चल रही है। भाजपा के गठबंधन सहयोगी यूपीपीएल के लिए छोड़ी गई दो सीटों में से एक में स्थानीय पार्टी आगे चल रही है। बिहार में नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड एक सीट पर आगे है।
राजस्थान में कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है- वल्लभनगर और धारियावाड़, जहां इस चुनाव को अशोक गहलोत सरकार के प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है, जिन्हें पिछले साल सचिन पायलट के नेतृत्व वाले कांग्रेस गुट से चुनौती का सामना करना पड़ा था।
मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटील अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार राजनारायण सिंह पुरणी से आगे हैं। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
रैगांव विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार प्रतिमा बागरी कांग्रेस की उम्मीदवार कल्पना वर्मा से 936 मतों से आगे हैं, जबकि पृथ्वीपुर और जोबट से मतगणना के रुझान मिलना बाकी हैं।
मेघालय की मॉरिंगकेंग विधानसभा सीट के उपचुनाव के रुझानों में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) आगे चल रही है। वहीं, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) मॉफलांग सीट पर आगे चल रही है। राजबाला विधानसभा सीट पर रूझान फिलहाल उपलब्ध नहीं हो सके हैं।
विधानसभा उपचुनाव असम की 5, पश्चिम बंगाल की 4, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय की तीन-तीन, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक सीट के लिए मतदान 30 अक्टूबर को हुआ था।
कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा देने वाले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता अभय चौटाला, कांग्रेस के दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर ई. लिंगदोह और तेलंगाना के पूर्व मंत्री ई. राजेंद्र प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिनके भाग्य का फैसला होगा।