Advertisement

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो फीसदी की वृद्धि, एक करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा फायदा

कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में दो फीसदी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। महंगाई...
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो फीसदी की वृद्धि, एक करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा फायदा

कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में दो फीसदी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। महंगाई भत्ते की यह नई दर बीती जुलाई की 1 तरीख से प्रभावी होगी। केंद्र सरकार के इस फैसले से 48.41 लाख कर्मचारियों और 62.03 लाख पेंशन पाने वालों को फायदा मिलेगा। वर्तमान समय में कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी या पेंशन का 7 फीसदी है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के इस फैसले ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है।

इससे पहले महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी इसी साल जनवरी में की गई थी।महंगाई भत्ते में वृद्धि से सरकारी खजाने पर सालाना 6,112.20 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। वित्त वर्ष 2018-19 के आठ महीनों (जुलाई, 2018 से फरवरी, 2019) के दौरान 4,074.80 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। बयान में कहा गया है कि यह वृद्धि 7वें वेतन द्वारा स्वीकृत फॉर्मूले पर आधारित है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad