Advertisement

दो फीसदी बढ़ा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते में दो फीसदी की बढ़ोतरी की है। यह...
दो फीसदी बढ़ा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते में दो फीसदी की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी बीते एक जनवरी से लागू होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस निर्णय से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पांच फीसदी से बढ़कर सात फीसदी हो गया है। 



इस फैसले से 48.41 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61.17  लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा। महंगाई भत्ते को बढ़ाने से सरकारी खजाने पर प्रति वर्ष 6077.72  करोड़ रुपये का बोझ बढे़गा। 
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फार्मूले को लागू कर की गई है। 

इसके अलावा कैबिनेट ने फ्रांस और भारत के बीच पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग पत्र पर हस्ताक्षर करने को भी मंजूरी दी गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad