देश के मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना बुरी तरह फँसते हुए नज़र आ रहे हैं।समय रैना के शो “ इंडियाज गॉट लेटेंट” में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर रणवीर इलाहाबादिया पर कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हुई है।
'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट करने के बाद राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भी रणवीर इलाहबादिया के कमेंट पर संज्ञान लिया है और यूट्यूब को पत्र लिखा है।
बीते दिनों रणवीर इलाहाबादिया 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे।यहां पर उन्होंने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछा।रणवीर ने पूछा कि “क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी, हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे? या फिर एक बार पेरेंट्स के इंटीमेट मोमेंट में उन्हें ज्वॉइन करके फिर उसके बाद कभी भी उन्हें सेक्स करते नहीं देखना चाहोगे?।रणवीर का सवाल सुन वहां बैठी ऑडियंस और बाकी जज जोर से हंसने लगे। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो तेजी से वायरल होने लगी और चारों तरफ रणवीर की आलोचना होने लगी। यूट्यूबर का भद्दा सवाल सुन लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।शो को बायकॉट करने की मांग उठ रही है।रणवीर के फैंस उनसे निराश हैं।उनकी जैसी पर्सनैलिटी का इस तरह के भद्दे जोक्स क्रैक करना फैंस को हजम नहीं हुआ।
रणवीर और समय के खिलाफ हिंदू संगठन लामबंद हो रहे हैं।'संस्कृति बचाओ मंच' ने वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चेतावनी दी है कि दोनों यूट्यूबर भोपाल की तरफ आने का सोचें भी नहीं, क्योंकि कार्यकर्ता उन्हें बख्शेंगे नहीं। रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ असम पुलिस ने केस दर्ज किया है।राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो पर बवाल होने के बाद यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगी है।उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सॉरी कहा है।साथ ही ये माना कि उन्हें पैरेंट्स को लेकर ऐसा अश्लील बयान नहीं देना चाहिए था। रणवीर इलाहाबादिया ने माफ़ी माँगते हुए वीडियो में कहा “मैंने जो कमेंट किया वो बहुत ही अनुचित था।यह फनी तो बिल्कुल नहीं था।यह कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं है।मैं यहां सिर्फ माफ़ी मांगने के लिए आया हूं।”